विश्‍व बैंक के संग परियोजनाएँ

  • एफ.एस.एस.ए.आई के अधिदेश और पहलों में खाद्य के साथ पोषण के समामेलन के लिए एफ.एस.एस.ए.आई को तकनीकी सहायता प्रदान करने की एक परियोजना को विश्‍व बैंक द्वारा अक्‍टूबर, 2017 में अनुमोदित कर दिया गया है।
  • इससे पोषण, खाद्य पौष्टिकीकरण, उच्‍च वसा, लवण और शर्करा (एच.एफ.एस.एस.) के क्षेत्र के मुद्दों से निपटने और एफ.एस.एस.ए.आई को खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के श्रेष्‍ठ केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।

 जी.एफ.एस.पी (वैश्विक खाद्य सुरक्षा भागीदारी)

विश्‍व बैंक द्वारा स्‍थापित जी.एफ.एस.पी मध्‍य आय वर्गीय और विकासशील देशों में खाद्य सुरक्षा की स्थिति में सुधार के लिए सरकारी-निजी क्षेत्र की अनोखी योजना है। एफ.एस.एस.ए.आई ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग के लिए जी.एफ.एस.पी के साथ सहभागिता के लिए एक समझौता किया है, जिसके तहत जी.एफ.एस.पी ने एफ.एस.एस.ए.आई के लिए निम्‍नलिखित विशिष्‍ट कार्यक्रम आयोजित किए:

  • सिंगापुर में दिसंबर, 2016 में खाद्य पदार्थों में पेस्‍टीसाइडों के अवशिष्‍टों और कवकविषों के बारे में पहला टी.ओ.टी (प्रशिक्षक प्रशिक्षण) आयोजित किया।
  • ऐसा दूसरा प्रशिक्षण अप्रैल, 2017 में मैरीलैंड विश्‍वविद्यालय में पशु औषध अवशिष्‍टों पर आयोजित किया गया।
  • टीओटी के मास्‍टर प्रशिक्षक अब इन विषयों पर भारत में प्रशिक्षण दे रहे हैं और प्रशिक्षित कार्मिकों का दल बनाने में सहायता कर रहे हैं।
  • जी.एफ.एस.पी की शासी परिषद् की बैठक नई दिल्‍ली में फरवरी, 2017 में हुई, जिससे जी.एफ.एस.पी के साथ एफ.एस.एस.ए.आई का सहयोग और सशक्‍त हुआ।
  • नई दिल्‍ली में मई, 2017 में आयोजित जी.एफ.एस.पी की क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में एशिया में सुरक्षित खाद्य के क्षेत्र में साख-निर्माण और क्षमता-निर्माण की दिशा में एक उच्‍च स्‍तरीय संवाद हुआ। इसमें दक्षिण एशिया क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा प्रबंधन में सुधार लाने में उदीयमान चुनौतियों और अवसरों की पुनरीक्षा हुई।
  • संवाद के बाद जी.एफ.एस.पी द्वारा दिल्‍ली घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें एशिया में सहयोग के माध्‍यम से खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने पर ध्‍यान केंद्रित किया गया और जी.एफ.एस.पी के तत्‍वाधान में किए जा सकने वाले कार्यों के विषय-क्षेत्र स्‍पष्‍टत: शामिल किए गए।
  • जी.एफ.एस.पी मुंबई में एक अंतर्राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र स्‍थापित करने में भी एफ.एस.एस.ए.आई की सहायता कर रहा है।
  • आगे, जी.एफ.एस.पी एफ.एस.एस.ए.आई/भारतीय प्रतिनिधिमंडल के विभिन्‍न देशों में अध्‍ययन दौरे में भी सहायता कर रहा है।