एफ.ए.ओ/डब्‍ल्‍यू.एच.ओ कोडेक्‍स न्‍यास निधि

कोडेक्‍स न्‍यास निधि कोडेक्‍स के कार्यों में भाग लेने के लिए देशों को सशक्‍त, ठोस और स्‍थायी राष्‍ट्रीय क्षमता का विकास करने में सहायता करती है। इसका प्रबंधन डब्‍ल्‍यू.एच.ओ में कोडेक्‍स न्‍यास निधि सचिवालय द्वारा पारदर्शी रूप में किया जाता है। इसका प्रयोजन कई विकासशील तथा अत्‍ल्‍यप विकसित देशों की सहायता करना है।

कोडेक्‍स न्‍यास निधि ने 2004 और 2015 के बीच विकासशील और संक्रमणशील अर्थव्‍यवस्‍थाओं को कोडेक्‍स से अभिमुख होने और अपने लिए कोडेक्‍स की महत्‍ता को समझने में उत्‍प्रेरक के रूप में सहायता की है। एफ.ए.ओ/डब्‍ल्‍यू.एच.ओ परियोजना और कोडेक्‍स में अधिक भागीदारी के लिए निधि (कोडेक्‍स निधि) ने विकासशील और संक्रमणशील अर्थव्‍यवस्‍थाओं के 2300 से अधिक भागीदारों को अंतर्राष्‍ट्रीय मानक निर्धारण प्रक्रिया में भाग लेने में सहायता की और 1200 से अधिक लोगों की कोडेक्‍स एलिमेंटेरियस कमिशन की गतिविधियों में प्रभावी रूप से भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया।

कोडेक्‍स न्‍यास निधि 2 (सी.टी.एफ2)

कोडेक्‍स न्‍यास निधि (सी.टी.एफ2) की स्‍थापना सी.ए.सी के 39वें सत्र के दौरान जुलाई, 2016 में की गई थी। इसका प्रयोजन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर देशों की कोडेक्‍स गतिविधियों में भागीदारी में आने वाले अवरोधों का समाधान करने में सहायता करना है।

कोडेक्‍स न्‍यास निधि-2 12 वर्षों के लिए होगी और यह 100 से अधिक पात्र देशों को कोडेक्‍स की उन गतिविधियों में भागीदारी के लिए सशक्‍त, ठोस और स्‍थायी राष्‍ट्रीय क्षमता के निर्माण सहायता करेगी जिनमें अंतर्राष्‍ट्रीय खाद्य मानक निर्धारित हैं।

‘’सीटीएफ2 से सहायता के लिए भूटान के साथ भारत का संयुक्‍त आवेदन स्‍वीकार कर लिया गया है। परियोजना तीन वर्षों के लिए होगी।‘’